रोहतक. आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है और वह कोई सामान्य वीडियो नहीं है, बल्कि करवा चौथ के त्यौहार को अनोखे ढंग से मनाने का वीडियो है. इस जोड़े ने पारंपरिक तरीके से अपने प्रोफेशन का तड़का लगाकर यह वीडियो बनाया है. इस वीडियो को कुछ लोगों ने सराहा है, लेकिन बहुत से लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. घर-परिवार में भी इन दोनों को कई बातें झेलनी पड़ी हैं. हैरानी की बात है कि इन दोनों की आपस में अभी शादी भी नहीं हुई है.
इस वीडियो में नजर आने वाले अमित सैनी खुद हरियाणवी कलाकार हैं, वे हरियाणवी गीत लिखते हैं और पेशेवर डांसर हैं जबकि शालू किरार राष्ट्रीय स्तर की जिम्नास्ट रह चुकी हैं. दोनों अब सोशल मीडिया पर क्रिएटर के तौर पर काम करते हैं. इन दोनों की सगाई हो चुकी है और फरवरी में इनकी शादी भी होने वाली है. दोनों रोहतक के रहने वाले हैं. आखिर इन दोनों के मन में कैसे आया कि इस तरीके से पारंपरिक त्योहार करवाचौथ को सेलिब्रेट किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके इस स्टंट वाले करवा चौथ को देखें.
हमारी तरह कोई अन्य कपल ऐसा ट्राई ना करें
News18 को शालू ने बताया कि वह प्रोफेशनल जिमनास्ट हैं और अमित हरियाणवी फोक डांसर हैं. इस बार उन्होंने सोचा कि क्यों ना यूनिक तरीके से करवा चौथ को लेकर एक वीडियो बनाई जाए. इससे पहले भी वे कई त्योहारों पर अलग-अलग तरीके से वीडियो बना चुके हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो बनाई उसको लोगों ने काफी सराहा. शालू जिमनास्टिक की खिलाड़ी रही हैं इसलिए इस स्टंट को करने में उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं आई. हालांकि शालू ने कहा कि हमारी तरह कोई अन्य कपल ऐसा ट्राई ना करें. यह खतरनाक है.
कई सालों की प्रैक्टिस करने के बाद, ऐसा स्टंट किया
शालू ने बताया कि जिमनास्टिक के लिए कई सालों की प्रैक्टिस करने के बाद हम दोनों ने ऐसा वीडियो बनाया है. अगर कोई कपल बिना जानें, केवल वीडियो देखकर इसे ट्राई करेगा तो दोनों को चोट लग सकती है. उन्होंने कहा कि हम दोनों ही प्रोफेशनल कलाकार हैं, वीडियो बनाने से पहले इसकी तैयारी, प्रैक्टिस और रिस्क आदि का पूरा ध्यान रखते हैं. इस कारण से यह वीडियो बन पाया है और इसे देखकर इसके खतरनाक स्टंट जैसी फील नहीं आ रही है.
इंटरनेट यूजर्स भड़के, करवा चौथ का मजाक बनाकर रख दिया
कपल के स्टंट को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना भी हो रही है. लोगों का कहना है कि इन लोगों ने मजाक की तरह करवा चौथ मनाने का वीडियो बनाया है. ऐसा करना पूरी तरह गलत है. यूजर्स का कहना है कि पहले मजाक की तरह करवा चौथ जैसे पवित्र त्योहार का गलत वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इस कपल का कहना है कि यह कला और खेल का मिश्रण है, इसका किसी को गलत मतलब नहीं निकालना चाहिए. पति-पत्नी का प्रेम किसी स्टंट से कम नहीं होता. किसी के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आती. इसलिए लोगों को भी बेवजह की बातें नहीं करनी चाहिए.
Tags: Haryana latest news, Haryana news, Haryana News Today, Karva Chauth, Rohtak News, Shocking news, Social media post, Social Media Viral, Viral news
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 16:37 IST