मध्य प्रदेश के नीमच जिले में दशहरा महोत्सव के दौरान स्टेज पर इतनी अश्लीलता की गई कि लोग वहां से जाने लगे। टिप-टिप बरसा पानी गाने पर बार-बाला के साथ नेता जी और पुलिस वाले ने न सिर्फ ठुमके लगाए, बल्कि बोतल से उसके उपर पानी डालकर उसे भिगो दिया।
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में दशहरा महोत्सव के दौरान स्टेज पर इतनी अश्लीलता की गई कि लोग वहां से जाने लगे। टिप-टिप बरसा पानी गाने पर बार-बाला के साथ नेता जी और पुलिसवाले ने न सिर्फ ठुमके लगाए, बल्कि बोतल से उसके उपर पानी डालकर उसे भिगो दिया।
मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली में दशहरा महोत्सव के दौरान बार-बाला के साथ एक कांस्टेबल और पार्षद का पानी डालते अश्लील डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्टेज पर टिप-टिप बरसा पानी गाने पर बार-बाला अश्लील ठुमके लगाती हुई दिखाई दे रही हैं। इसी दौरान सिंगोली थाने का एक कांस्टेबल और दशहरा समिति के उपाध्यक्ष और भाजपा पार्षद उसके सिर पर पानी डालते और ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं। कई लोग कार्यक्रम के बीच में ही उठकर चले गए।
नीमच जिले के सिंगोली की नगर परिषद ने दशहरा उत्सव के नाम पर अश्लीलता की ऐसी महफिल सजाई कि संस्कार और सभ्यता की दुहाई देने वाले जिम्मेदारों को अब जवाब देते नहीं बन रहा है। इस आयोजन में ड्यूटी पर तैनात सिविल ड्रेस में एक कांस्टेबल और नगर परिषद के पार्षद ने भी बहती गंगा में अपने हाथ भी धो लिए। टिप टिप बरसा पानी पर डांस कर रही महिला डांसर पर पानी डालते हुए ठुमके भी लगाए। दरअसल, सिंगोली नगर परिषद द्वारा 13 दिवसीय दशहरा उत्सव के आखिरी दिन आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम रखा गया था। यहां पर भाजपा समर्थित सुरेश कुमार जैन भाया नगर परिषद अध्यक्ष हैं। आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में भाजपा नेताओं समेत जनप्रतिनिधियों को अतिथि बनाया गया था।
बताया जा रहा है कि कुछ देर कार्यक्रम सामान्य रूप से चलता रहा, लेकिन देर रात मंच पर नर्तकियों ने अश्लीलता की हदें पार कर दी। अर्धनग्न अवस्था में डांस करने का वीडियो भी सामने आया है। मंच पर अश्लीलता होते ही उत्तेजित भीड़ में से कुछ युवा भी मंच पर चढ़कर अश्लीलता का प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान कई लोग कार्यक्रम से उठकर चले गए।
कार्यक्रम बंद करवाने पंहुचा था कांस्टेबल और करने लगा डांस
बताया जा रहा है कि देर रात तक बार बालाओं के डांस करने की सूचना पर कांस्टेबल कार्यक्रम बंद करने पहुंचा था। लेकिन बार-बालाओं का डांस देख वह बहक गया और खुद भी उनके साथ डांस करने लगा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कांस्टेबल मंच पर चढ़कर डांसर के शरीर पर पानी डाल रहा है। इस दौरान पार्षद महोदय ने तो न सिर्फ महिला डांसर पर पानी डाला बल्कि ठुमके पर ठुमके लगाते भी दिखे। मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।
रिपोर्टः विजेन्द्र यादव