रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया की बेटियों ने प्रदेश में परचम लहराया है। बेटियों ने
रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया की बेटियों ने प्रदेश में परचम लहराया है। बेटियों ने गोरखपुर मण्डल का नाम प्रदेश में रौशन किया है। जिसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। सीएस मेमोरियल इण्टर कॉलेज बेलकुण्डा की छात्राएं तीन वर्ष से लगातार प्रदेश में अपना स्थान बना रही हैं।
प्रदेश स्तरीय विद्यालयी बालिका वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बरेली जनपद में 15 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक किया गया। जिसमें प्रदेश की कुल 18 मण्डलों ने हिस्सा लिया। गोरखपुर मण्डल से खेलने के लिए देवरिया जनपद की टीम का चयन किया गया था। इसमें सीएस मेमोरियल इण्टर कॉलेज बेलकुण्डा की टीम को बरेली में मण्डल की ओर से भाग लेने के लिए भेजा गया था।
प्रधानाचार्य गोकुल सिंह व खेल प्रशिक्षक रमाकान्त निषाद के नेतृत्व में बेलकुण्डा की छात्राएं बरेली पहुंची थी। जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में बेटियां प्रदेश पहला स्थान तो नहीं ला पाईं, लेकिन तीसरे स्थान से उन्हें कोई मण्डल रोक नहीं सका। यह बेटियां पढ़ाई के साथ साथ बर्दगोनिया के एकलब्य स्टेडियम में प्रति दिन अभ्यास करती हैं और पसीना बहाती हैं।