देसही देवरिया के धमउर में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रमुख अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। विभिन्न खेलों में भाग लेते हुए बच्चों ने…
देसही देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देसही देवरिया विकास खंड के धमउर स्थित उच्च प्रा वि परिसर में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित हुई। मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि संजय तिवारी, विशिष्ट अतिथि बीडीओ अरुण कुमार पांडेय, बीईओ पंकज कुमार सिंह, कमलेश पांडेय, एकबाल अहमद खान ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया। अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। कोटवा की बच्चियों ने स्वागत गीत गाकर मन मोह लिया। पीटी में प्रदेश चैंपियन बेलवा की टीम को कंपोजिट वि सहवा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। वालीबॉल बालक वर्ग में जूनियर रामपुर दुल्लह ने देसही को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। कुश्ती में 30 – 35 भार वर्ग के बालक वर्ग में रामपुर दुल्लह के कृष्णा निषाद ने नौतन के बादल प्रसाद को पटखनी देकर बाजी मार ली।
35 – 40 भार वर्ग में नौतन के आकाश बांस फोड़ ने बिलाल को पछाड़कर जीत लिया। 40 – 45 भार वर्ग में सहवा के जुवैद प्रथम और नौतन के नीतीश को द्वितीय स्थान मिला। बालिका वर्ग कुश्ती के 35 – 40 भारवर्ग में रामपुर दुल्लह की श्वेता निषाद ने अपने ही वि. की बेगम को हरा दिया। 40 – 45 भार वर्ग में सहवा की काजल ने हरैया बसंतपुर के समीहन को शिकस्त दिया। राष्ट्रीय एकांकी, लोक नृत्य, समूह गान में प्रदेश चैंपियन देसहीकी बच्चियों ने सहवा को हरा दिया।
आयोजक / बीईओ पंकज कुमार सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित कर सभी का आभार जताया। संचालन एआरपी धनंजय कुमार पाठक ने किया। इस दौरान हरिश्चन्द्र बरनवाल, रामनिवास सिंह, रमेश जायसवाल, डॉ सत्यप्रकाश सिंह, राजेश कुमार सिंह, बदरे आलम सिद्दीकी, सतीश प्रजापति, कृष्णमोहन सिंह, अश्वनी शर्मा, नसीरुद्दीन आदि शिक्षक मौजूद रहे। वहीं, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर अरविंद कुमार पाठक, डाक्टर सुमंत प्रसाद आदि चिकित्सक भी मुस्तैद रहे।