वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रेवड़ी तालाब में गुरुवार देर शाम हावड़ा से हमला कर पांच
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रेवड़ी तालाब में गुरुवार देर शाम हावड़ा से हमला कर पांच लोगों को घायल करने वाले नेपाल के मोरम जिले के प्रकाश मांझी के खिलाफ भेलूपुर थाने में हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी का मेडिकल परीक्षण करने के बाद जेल भेजने की तैयारी है। घटनाक्रम के संबंध में उससे पूछताछ करने पर हर बार इधर-उधर की बातें कर रहा है। बताया कि उक्त युवक के निवास स्थान से भी सत्यापन की कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि प्रकाश मांझी गुरुवार शाम ई-रिक्शा से रेवड़ी तालाब में उतरा और एक दुकान से हावड़ा उठा लिया। इसके बाद मीट के दुकानदार अंसार अहमद पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसके अलावा रेवड़ी तालाब में ही शहीद समेत चार अन्य को भी फावड़े से मारकर जख्मी कर दिया। क्षेत्रीय लोगों ने पीट कर पुलिस को सौप दिया। साथ ही इस घटना के विरोध में करीब 500 लोग जुट गए थे। घटना में तनाव को देखते हुए गुरुवार शाम से लेकर देर रात तक 6 थानों की फोर्स तैनात रही।