ईरान ने अमेरिका को सीधी धमकी दी है..ईरान में आईआरजीसी यानि पासदाराने इस्लाम के कमांडर इन चीफ मोहम्मद होसेन सलामी ने कहा है कि अमेरिकी डिफेंस सिस्टम थाड भी इजरायल को नहीं बचा पाएगा…हम आपकी कमजोरी को जानते हैं…हम जैसे चाहेंगे जहां चाहेंगे वैसे मारेंगे..उन्होने ये बयान ईरान पर हमले की तैयारियों को लेकर अमेरिका और इजरायल की जुगलबंदी पर दिया है…