देवरिया, निज संवाददाता। जागृति उद्यम केंद्र-पूर्वांचल के पदाधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक मंगलवार को
देवरिया, निज संवाददाता। जागृति उद्यम केंद्र-पूर्वांचल के पदाधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक मंगलवार को राघवनगर स्थित नेटवर्क कार्यालय पर हुई। इसमें लांच हो रहे इन्क्यूबेशन कोहॉर्ट 2.0 के क्रियाकलापों और तैयारियों पर चर्चा की गई। इसमें 80 नए उद्यमों का चयन होगा।
जागृति के इन्क्यूबेशन सह निदेशक विश्वास पांडेय ने कहा कि जागृति, पूर्वांचल में उद्यम को बढ़ावा देने के लिए इन्क्यूबेशन आधारित कोहॉर्ट प्रोग्राम का दूसरा चरण आरंभ करने जा रही है। इसमें देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, बलिया और मऊ जिलों को मिलाकर 80 नए उद्यमों का चयन किया जाना है। उद्यमियों के आवेदन आ रहे हैं। 31 अक्तूबर के बाद चयन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। चयनित उद्यमियों को पूरे एक साल इन्क्यूबेशन के 7एम फ्रेमवर्क के माध्यम से आर्थिक सहयोग, मागदर्शन, बाजार से जुड़ाव, उद्यम अनुकूल माहौल समेत विभिन्न प्रकार के सहयोग प्रदान किए जाएंगे। उद्यम कोर सहाना ने कहा कि हम ऐसे उद्यमियों को कोहॉर्ट में शामिल करेंगे जो कपड़ा, हस्तशिल्प, कृषि खाद्य एवं प्रसंस्करण, एफएमसीजी, डिजिटल बिज़नेस, पर्यावरण व हरित उद्यम, फर्नीचर आदि उत्पाद क्षेत्र में काम कर रहे हों। बैठक में उद्यम कोर मनोज वर्मा, मारकंडेय दयाल त्रिपाठी, उद्यम मित्र धीरेंद्र यादव, प्रीति पांडेय, नैना वर्मा, मनोज तिवारी आदि मौजूद रहे।