देवरिया में, रेलवे ट्रैक के किनारे कूड़ा बिन रहे बच्चों में एक बंदर ने दो बच्चों को धक्का दिया। एक बच्चा गिर गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी तीन उंगलियाँ कट गईं। दूसरे बच्चे ने बाल-बाल बचाव किया।…
देवरिया, निज संवाददाता। रेल लाइन के किनारे तीन-चार बच्चे कूड़ा बिन रहे थे। उसी दौरान एक उत्पाती बंदर रेल लाइन के किनारे खड़े दो बच्चों को धक्का देते हुए भाग निकला। इससे एक मासूम रेलवे ट्रैक की तरफ गिर गया। इस बीच गुजर रही मालगाड़ी से उसके हाथ की तीन उंगली कट गई जबकि दूसरा बच्चा मालगाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बच्चे को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। सदर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को पश्चिमी यार्ड लाइन नं. 04 पर चार बच्चे कूड़ा बिन रहे थे। वह पटरी पर मालगाड़ी आता देख किनारे हो गए। अभी मालगाड़ी कुछ दूरी पर थी कि एक उत्पाती बंदर झुग्गी निवासी 10 वर्षीय मुन्ना पुत्र प्रियांशु तथा एक अन्य को धक्का देते भाग गया। बंदर के धक्के से एक बच्चा गिट्टियों पर तथा दूसरा रेल पटरी के किनारे गिर गया। इसमें एक बच्चे का हाथ ट्रेन की चपेट में आने से मुन्ना की तीन उंगली कट गई। सूचना पर आरपीएफ ने बच्चे को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।