वीर नारियों को किया गया सम्मानित -वीर नारियों को किया गया सम्मानित मथुरा, हिन्दुस्तान संवाद पूर्व नौसेनिकों का मिलन समारोह स्थानीय होटल में सम्पन्न
पूर्व नौसेनिकों का मिलन समारोह स्थानीय होटल में सम्पन्न हुआ, जिसमें आगरा व अलीगढ़ के पूर्व नौसेनिक शामिल हुए। समारोह में महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया। संयोजक डा. रमेश चन्द पूर्व जेसीओ ने कहा कि समारोह का शुभारम्भ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तथा वीर नारियों को सम्मानित कर किया। मिलन समारोह में आठ जिलों के पूर्व नौसेनिक परिवार सहित उपस्थित हुए। सभी नौसेनिकों ने अपने अनुभवों को एक दूसरे से साझा करते हुए सदैव राष्ट्रहित में योगदान देने की बात कही। साथ ही युवा पीढ़ी को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त ब्रिगेडियर डा. भुवनेश चौधरी ने सभी नौसेनिकों को राष्ट्र प्रथम की भावना को सदैव जीवित रखने का आह्वान किया। विशेषज्ञों ने देश के विकास में अपना अहम योगदान देने के लिए अपने विचार रखे। अध्यक्षता चौधरी रामपाल सिंह पूर्व जेसीओ तथा संचालन डा. रमेश चन्द पूर्व जेसीओ ने किया। समारोह में एसके सिंह, कमांडर एके जीलानी, यशपाल सिंह आर्य, नवल सिंह, ओमप्रकाश धाकरे, कमांडर त्रप्ती दुबे, लखन वीर, धरमवीर, वीरेश, बाबूलाल सैनी, विशाल भारद्वाज, कुलदीप सिंह, समय सिंह, संतोष, उत्तम सिंह आदि उपस्थित रहे।