वाराणसी के डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल के छात्र रामानुज यादव ने अंडर-18 हेप्टाथलॉन में और ऋषभ ने अंडर-16 लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीते। दोनों छात्र 25 से 29 अक्टूबर तक भुवनेश्वर में होने वाली…
वाराणसी। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में 10 से 12 अक्तूबर तक आयोजित 35वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप में डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल बड़ालालपुर स्थित छात्रावास के रामानुज यादव ने अंडर-18 आयु वर्ग के हेप्टाथलॉन में सिल्वर मेडल जीता है। ऋषभ ने अंडर-16 आयु वर्ग के लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीता है। छात्रावास के एथलेटिक्स प्रशिक्षक डॉ. मंजूर आलम अंसारी ने बताया कि दोनों छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन के आधार पर दिनांक 25 से 29 अक्टूबर तक कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित होने वाली 39वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दोनों छात्र प्रतिभाग करेंगे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने दोनों को शुभकामनाएं दी है।