झारखंड पुलिस ने दो नक्सलियों का एनकाउंटर किया है। चतरा जिले के गनियोत्री जंगल में पुलिस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। मारे गए दोनों नक्सलियों में टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू और उसके सहयोगी ईश्वर गंझू शामिल हैं जबकि नक्सली गोपाल गंझू को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ बुधवार रात को हुई थी। इस घटना में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पुलिस गश्त के लिए जा रही थी तभी पहले से घात लगाकर गनियोत्री जंगल में बैठे नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों नक्सलियों को मार गिराया जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक एके-47 राइफल, एक देसी बंदूक, तीन जिंदा एके-47 गोलियां, एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
इसी तरह पिछले कई महीनों से छत्तीसगढ़ में भी सुरक्षाबलों ने अभियान चलाकर नक्सलियों को निशाना बनाया है। बीते कुछ महीनों में सैकड़ों नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। राज्य में नई सरकार आने के बाद से सुरक्षाबलों की सक्रियता बढ़ी है। बीते दिनों भी एक बड़े अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 30 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इस दौरान नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए थे। विस्फोटकों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक नक्सली किसी बड़े मकसद के लिए इकट्ठा कर रहे थे। हालांकि, लगातार हो रहे एनकाउंटर पर कुछ संगठन सवाल भी खड़ा करते रहे हैं।
ऐसा ही एनकाउंटर बुधवार को झारखंड पुलिस ने अंजाम दिया। यहां नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ठिकाने लगाने के दौरान एक नक्सली को पुलिस के जवानों ने जिंदा गिरफ्तार किया है। नक्सलियों के पास से एक-47 जैसे आधुनिक हथियार और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।