गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के गौरीबाजार के पोखरभिंडा के समीप देर रात
गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के गौरीबाजार के पोखरभिंडा के समीप देर रात एक कार अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार गुमटी को तोड़ती हुई मकान के दीवार से जा टकराई। इस हादसे में एक कार सवार घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। गनीमत रहा कोई बड़ा हादसा नही हुआ। बताया जाता है कार सवार वीडियो की शूटिंग करने निकले थे।
गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर पोखरभिंडा के समी मंगलवार देर रात अनियंत्रित कार गुमटी को तोड़ती हुई मकान के दीवार से जा टकराई। कार सवार गोरखपुर के करीम नगर निवासी निखिलेश चौहान (26) पुत्र राम अचल घायल हो गए। कार चालक इंदूमौली पांडेय ने घायल साथी को लेकर सीएचसी पहुंचे। चिकित्सकों ने घायल कार सवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कार के टकराने से पोखरभिंडा निवासी बृजराज निषाद की गुमती क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि कार सवार वीडियो शूट करने निकले थे। कुछ लोगों को देवरिया छोड़ने के बाद दो साथी वापस लौट रहे थे। नकटा पुल से आगे बढ़े थे कि रात डेढ़ बजे के करीब कार अनियंत्रित हो गई। गनीमत रहा बड़ा हादसा होने से बच गया।