धनबाद। रांची में जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने डीटीओ दिवाकर सीपी द्विवेद्वी के फ्लैट पर छापेमारी की। सीबीआई ने दिवाकर और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दी थी। यह कार्रवाई करोड़ों की ठगी से संबंधित एक एफआईआर…
धनबाद। रांची में हुए जमीन घोटाला मामले में रांची ईडी की टीम ने मंगलवार की अल सुबह झाड़ूडीह देव विहार अपार्टमेंट के 10वें तल पर रह रहे धनबाद डीटीओ दिवाकर सीपी द्विवेद्वी के फ्लैट में छापेमारी की। दिवाकर कांके के पूर्व सीओ रहे हैं। उनके खिलाफ पिछले दिनों सीबीआई ने जमीन माफिया कमलेश कुमार उर्फ कमलेश कुमार सिंह सहित छह लोगों के खिलाफ जमीन घालमेल मामले में चार्जशीट सौंपी थी। उसमें धनबाद डीटीओ का भी नाम शामिल था। दो दिन पूर्व रांची के पंडरा में ईडी की चार्जशीट से बचाने के एवज में करोड़ों की ठगी मामले की भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। डीटीओ के घर हुई छापेमारी को उस मामले से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। पंडरा के संजीव पांडेय ने ईडी से जुड़े केस को मैनेज करने के नाम पर रांची के पंडरा थाने में वकील सुजीत कुमार सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। डीटीओ के घर छापेमारी जारी है। अभी तक ईडी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।