बिहार में पैक्स चुनाव अगले महीने होने जा रहे हैं। 26 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच पांच चरणों में पैक्स चुनाव के लिए मतदान होगा। इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। वोटर लिस्ट फाइनल हो चुकी है।
बिहार में पैक्स चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। पैक्स चुनाव के लिए पांच चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण की वोटिंग 26 नवंबर को होगी। अंतिम चरण 3 दिसंबर को होगा। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने गृह विभाग को पत्र लिखकर इस संबंध में सूचना दी है। प्राधिकार ने डीजीपी से चुनाव वाले दिन पुलिस व्यवस्था के इंतजाम करने को कहा है। मतदान की तैयारी पर चर्चा के लिए 16 अक्टूबर को प्राधिकार ने संबंधित विभागों की बैठक भी बुलाई है।
पैक्स (प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति) के चुनाव को लेकर ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह रहता है। यह समिति केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के अधीन आती है। यह किसानों को सस्ते दर पर लोन मुहैया कराती है। किसान राजनीति से जुड़े ग्रामीण इलाकों के नेता के साथ दल भी पैक्स चुनाव में सक्रिय रहते हैं।
राज्य निर्वाचन प्राधिकार लंबे समय से पैक्स चुनाव की तैयारियों में जुटा है। पिछले दो महीने से वोटर लिस्ट को फाइनल करने का काम किया गया। लगभग सभी जिलों में पैक्स सदस्यों की वोटर लिस्ट तैयार की जा चुकी है। अब मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। पैक्स चुनाव हर पांच साल के अंतराल में होते हैं। विभिन्न जिलों में जिन पैक्सों का पांच साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है, वहां इस साल चुनाव करवाया जाएगा।