मथुरा में मां वैष्णो देवी मित्र मण्डल के तत्वावधान में मां वैष्णो देवी की 18वीं भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों के साथ भक्तों ने हिस्सा लिया। मुख्य डोला आकर्षण का केंद्र…
मथुरा मां वैष्णो देवी मित्र मण्डल के तत्वावधान में मां वैष्णो देवी की 18वीं भव्य शोभायात्रा बुधवार को शहर में निकाली गयी। शोभायात्रा विभिन्न कलात्मक झांकियों, मां वैष्णो का डोला, काली अखाड़े से सुसज्जित थी। महाराष्ट्र, ग्वालियर, वृंदावन, मथुरा के बैण्ड एवं नासिक का पीसीएम ढोल अपनी स्वर लहरियों से वातावरज को गुंजायमान कर भक्तिमय बना रहे थे । काली का स्वरूप व पटेबाजों ने अपनी पटेबाजी का प्रदर्शन किया। पंरपरागत परिधान में 121 मातृ शक्तियां कलश धारण कर पथ संचलन कर रही थीं। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से धर्म ध्वजा, गणेश जी, केशवदेव, शिव परिवार, कैला देवी, वैष्णो देवी, चामुण्डा देवी, लक्ष्मीनारायण, सालासर बालाजी, महालक्ष्मी, महासस्वती, महाकाली के स्वरूपों सहित विभिन्न झांकियां शोभायमान थी। भगवती का मुख्य डोला भक्तों के आकर्षक का केन्द्र रहा।
शोभायात्रा स्वामी घाट से प्रारम्भ होकर चौक बाजार, मण्डी रामदास, डीग गेट, रूपम टाकीज चैराहा होती हुई गोविन्द नगर थाने के निकट जवाहर विद्यालय इण्टर कालेज के मैदान पर पहुंची। वहाँ वेदोक्त रीति से मंत्रोच्चारण में मध्य भगवती का पंचामृत महाभिषेक, कन्या लांगुरा पूजन किया गया। शोभायात्रा में मण्डल के अध्यक्ष डा. अंशुमान गोयल, महासचिव शशांक पाठक, उपाध्यक्ष रवि मंगलम, विवेक सूतिया, कोषाध्यक्ष बंटी गोला, सचिव अंकित कसेरे, चिराग वर्मा, पवन अग्रवाल, पं. अमित भारद्वाज, अंकित वर्मा, सोना पाठक, प्रणव गोस्वामी, हर्षवर्धन शास्त्री, दिव्यांक अग्रवाल, जीतू सैनी, दीपक गोला, अंकुर अग्रवाल, हिमांशु सूतिया, राजेश गोला, मोहित अग्रवाल, दिनेश सदाबाद, तरूण चैम्बाल, अमित मित्तल, मौसम अग्रवाल, गिरीश शास़्त्री, धीरज गोला, विजय बंसल, राजेश सैनी, आशीष अग्रवाल मोहित गुप्ता, विवेक सिंघल, गिरधर अग्रवाल, अनुज राजपूत, गौरव कसेरे, मनोज अग्रवाल आदि मौजूद थे।