लखनऊ में बुधवार सुबह एक बेकाबू कार ने ठेलिया में टक्कर मार दी। चालक ने भागने की कोशिश में रफ्तार बढ़ा दी, जिससे कई राहगीर घायल हो गए। घटना के बाद ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को…
लखनऊ, संवाददाता। सआदतगंज चोरघाटी पेट्रोल पम्प के पास बुधवार सुबह बेकाबू कार ने ठेलिया में टक्कर मार दी। भागने के प्रयास में ड्राइवर ने रफ्तार और बढ़ाई। जिससे राहगीर भी कार की चपेट में आकर घायल हो गए। चीख पुकार मचने पर राहगीरों के घेराबंदी करने पर ड्राइवर कार छोड़ कर भाग निकला। वहीं, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
इंस्पेक्टर सआदतगंज बृजेश कुमार के मुताबिक बुधवार सुबह चोर घाटी पेट्रोप पम्प के पास लाल रंग की स्विफ्ट कार से कई लोगों को टक्कर मारी गई। हादसे में हरदोई नेवादा निवासी मिठाई कारीगर मूलचंद्र, ठाकुरगंज निवासी नरेंद्र सिंह, माल निवासी किशोरी लाल, सीतापुर पिसावां निवासी पवन कुमार और सआदतगंज निवासी इमरान खां घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक कार नम्बर के आधार पर ड्राइवर की तलाश पुलिस कर रही है।