दिवाली से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी सरकार ने बार-बार आदेश के बाद भी संपत्ति का ब्योरा न देने वाले 32,624 कर्मियों का सितम्बर माह का वेतन रोक दिया है। मेरठ में एनआईए, एटीएस और आईबी टीम ने मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई कस्बे में शुक्रवार देररात ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया।
UP Top News Today: दिवाली से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी सरकार ने बार-बार आदेश के बाद भी संपत्ति का ब्योरा न देने वाले 32,624 कर्मियों का सितम्बर माह का वेतन रोक दिया है। विभागीय लेख अधिकारियों को सख़्त हिदायत दी गई है।
मेरठ में एनआईए, एटीएस और आईबी टीम ने मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई कस्बे में शुक्रवार देररात ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। देररात करीब 3 जगह छापेमारी की गई। संदिग्ध गतिविधियों के चलते एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
दीवाली से पहले 32 हजार सरकारी कर्मचारियों को झटका, योगी सरकार ने रोकी सैलेरी
दिवाली से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी सरकार ने बार-बार आदेश के बाद भी संपत्ति का ब्योरा न देने वाले 32,624 कर्मियों का सितम्बर माह का वेतन रोक दिया है। विभागीय लेख अधिकारियों को सख़्त हिदायत दी गई है कि जब तक संपत्तियों का ब्योरा नहीं दे देते हैं इन कर्मियों का वेतन जारी नहीं किया जाएगा। कार्मिक विभाग के आदेश के बाद वेतन रोके जाने से राज्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
NIA-IB की मेरठ के सरूरपुर में छापेमारी, संदिग्ध गतिविधियों में शामिल युवक को उठाया
मेरठ में एनआईए, एटीएस और आईबी टीम ने मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई कस्बे में शुक्रवार देररात ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। देररात करीब 3 जगह छापेमारी की गई। संदिग्ध गतिविधियों के चलते एक युवक को हिरासत में लिया गया है। शुरुआत में पूछताछ के लिए तीन लोगों को उठाया गया और इसके बाद घंटे तक पूछताछ की गई। बाद में दो युवकों को छोड़ दिया गया।एनआईए, एटीएस और खुफिया विभाग की दिल्ली टीम देररात करीब 3:00 बजे के आसपास सरूरपुर पहुंची थी।
किशोरी के अपहरण-हत्या का आरोपी दो साल बाद मुठभेड़ में पकड़ा, पुलिस एनकाउंटर में पैर में लगी गोली
कानपुर पुलिस ने एनकाउंटर में एक शातिर बदमाश को पकड़ लिया। जाजमऊ पुलिस ने दो साल पहले किशोरी का अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। जघन्या हत्याकांड को अंजाम देने वाले शातिर दीपक कुमार के पैर में गोली लगी। दीपक ने दो साल पहले कानपुर से किशोरी का अपहरण किया था और अपने गांव कन्नौज के सौरिख में ले जाकर हत्या कर दी थी।
बाल विवाह और बाल श्रम के खिलाफ चलेगा ‘आपरेशन मुक्ति’, मनाया जाएगा वीरांगना दिवस
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मन और स्वावलम्बन के लिए योगी सरकार मिशन शक्ति के पांचवें चरण को शुरू करने जा रही है। इसके तहत ही इस बार बाल विवाह, बाल श्रम के खिलाफ ‘आपरेशन शक्ति’ शुरू होगा जो 21 से 31 अक्तूबर तक चलेगा। साथ ही अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस, बाल कार्निवाल, वीरांगना दिवस भी मनाया जाएगा। स्वावलम्बन कैंप भी लगेगा। इन कार्यक्रमों के जरिए यूपी में चल रही विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के बारे में महिलाओं को जागरुक किया जाएगा।
उन्नाव में सर्राफ को लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली
उन्नाव में सदर कोतवाली क्षेत्र के दोस्तीनगर मोहल्ला के पास शुक्रवार देर रात सराफा कारोबारी से लूटपाट कर भाग रहे शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में जख्मी हो गया, पुलिस ने लूटपाट में शामिल सभी चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। धरपकड़ से पांच घंटे पहले लुटेरों ने स्कूटी सवार सर्राफ से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर पकड़े गए लुटेरों से लूटी गयी ज्वैलरी और कैश के साथ तमंचा व बाइक बरामद किया।
काशी विश्वनाथ मंदिर के शास्त्रियों को मिलेगा मानदेय, न्यास बोर्ड की बैठक में फैसला
काशी विश्वनाथ मंदिर में नियुक्त शास्त्रित्त्यों को एक निश्चित मानदेय दिया जाएगा। यह निर्णय शुक्रवार को मंदिर न्यास बोर्ड की बैठक में हुआ। मानदेय निर्धारण के लिए मंदिर के अधिकारियों को अगली बैठक में प्रस्ताव लाने को कहा गया है। इस निर्णय से 12 शास्त्रत्त्ी लाभान्वित होंगे। दैनिक पासधारकों का अब नवीनीकरण नहीं होगा।
सिर पर लगाओ पार्टी की टोपी तो डीएम-एसपी मारेंगे सेल्यूट, संजय निषाद का विवादित बयान
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने हाथरस में एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता निषाद पार्टी लिखी टोपी और झंडा लगाएं। डीएम और एसपी उन्हें सेल्यूट मारेंगे। शुक्रवार को मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय निषाद हाथरस के अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने के लिए आए। कार्यक्रम को संबोधित करते उन्होंने बेबाकी से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है।
10वीं के छात्र ने वायरल कर दिया टीचर का अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर किया शोषण
आगरा की एक युवती मथुरा में बड़ी मुसीबत में पड़ गई। जिस स्कूल में पढ़ाती है उसी के दसवीं के छात्र ने जाल में फंसाया। अश्लील वीडियो बनाया। ब्लैकमेल करके शोषण किया। जब शिक्षिका ने दूरी बनाई तो वीडियो दोस्तों को दे दिया। वे शिक्षिका को फोन करके अपने पास बुलाने लगे। बात नहीं मानने पर इंस्टाग्राम पर पेज बना दिया। मिशन शक्ति अभियान ने पीड़िता को हिम्मत दी।
साईं की मूर्ति को मंदिरों से हटाने का शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने किया समर्थन, बोले-सराहनीय कार्य
ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरुशंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने काशी के सनातनी मंदिरों से साईं की मूर्ति हटाने को शास्त्रत्त् सम्मत और सराहनीय कार्य बताया है। साथ ही सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा की गिरफ्तारी पर रोष व्यक्त किया है। ऑडियो संदेश जारी करके अजय शर्मा का समर्थन किया है।शंकराचार्य ने कहा कि सनातनी मंदिरों में पुजारियों और प्रबंधकों की नासमझी, लापरवाही और शिथिलता से लोभ, भय अथवा अन्यान्य कारणों से ऐसी मूर्तियां स्थापित कर दी गईं, जिनका सनातन धर्मशास्त्रत्तें में न तो उल्लेख है, न तो कोई उनकी पूजा की विधि है और न ही सनातनधर्मियों को उनसे किसी भी प्रकार की प्रेरणा मिलती है।
टेंट से निकलकर जिस मंदिर में रहे थे रामलला उसे रखा जाएगा सुरक्षित, जारी रहेगा पूजन
अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि में अस्थाई मंदिर को सुरक्षित किया जाएगा। इसका फैसला ले लिया गया है। यह वही स्थल है जहां पर रामलला को पांच अगस्त,2019 को राम मंदिर का शिलान्यास होने के बाद से तीन साल तक पूजा की गई। रामलला तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मंदिर निर्माण के लिए विराजमान रामलला को टेण्ट से निकाल कर 25 मार्च 2020 को जिस अस्थाई मंदिर में प्रतिष्ठित किया गया था, उस अस्थाई मंदिर को भी सुरक्षित रखने का निर्णय लिया गया है।