वाराणसी के केंद्रीय विद्यालय बरेका में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत कला उत्सव का समापन हुआ। दो दिन तक चले इस कार्यक्रम में विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ करुणाकर…
वाराणसी। केंद्रीय विद्यालय बरेका में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत कला उत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ। दो दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में बीएचयू, 39 जीटीसी बरेका, मिर्जापुर, चंदौली आदि के केंद्रीय विद्यालयों के बच्चों ने भी भाग लिया। बेहतर प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। केंद्रीय विद्यालय बरेका के प्राचार्य डॉ करुणाकर उपाध्याय ने बताया कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ शुरू की गई एक सरकारी पहल है जिसका उद्देश्य भारत के विभिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक एकीकरण और आपसी समझ को बढ़ावा देना है। आर्य महिला पीजी कालेज की प्रवक्ता डाक्टर रुचि मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों को विभिन्न राज्यों की विविध परंपराओं, भाषाओं और विरासत को जानने और सराहने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस दौरान डाक्टर रंजना उपाध्याय, डाक्टर विवेक कुमार जैन, डाक्टर अरुण कुमार जैन, डाक्टर दिव्या श्रीवास्तव, आशीष कुमार गुप्ता ने बच्चों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम का संचालय राकेश द्विज और पल्लवी ठाकुर ने किया। इस मौके पर डाक्टर बृजेश कुमार, नवीन कुमार मिश्र, रणविजय, सुनील कुमार, शुभांगी, अंजली, रामनाथ, दीप्ति, कल्पना, आरके वर्मा, रेणु यादव, एकता चहल, टीएस चौरसिया, नीलम आदि मौजूद रहे।