मथुरा में डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे हैं। हाल ही में दो नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। मच्छरों के फैलने के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित…
Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 5 Oct 2024 07:15 AM
Share
मथुरा में डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे हैं। दो और लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव आई है। डेंगू के दो और मरीज पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। इससे स्पष्ट हो गया है कि यहां डेंगू एवं मलेरिया बीमारी फैलाने वाला मच्छर सक्रिय है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर मरीजों का हाल जाना और पूछताछ की। कैंप लगाकर लोगों का चेकअप किया। कीटनाशक दवा का छिड़काव एवं फॉगिंग कराई गई। सीएमओ ने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी आरके सिंह के अनुसार दो डेंगू मरीज मिले हैं।