भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। बनकटा रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस व ग्वालियर बरौनी ट्रेन ठहराव
भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। बनकटा रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस व ग्वालियर बरौनी ट्रेन ठहराव के लिए रविवार को समाजसेवी दयानन्द कुशवाहा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धरना दिया। धरना के बाद मांगो का ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा। मांगे पूरी न होने की दशा में आमरण अनशन की चेतावनी दी।
ग्रामीणों ने बताया है कि कोरोना कल के पूर्व बनकटा रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन व ग्वालियर बरौनी ट्रेन का ठहराव होता था। लेकिन कोरोना काल के दौरान इन ट्रेनों का ठहराव बंद होने से क्षेत्रीय जनता काफी परेशान है। अपने गंतव्य तक जाने के लिए इन ट्रेनों को पकड़ने हेतु दूसरी स्टेशन का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने स्टेशन पर ट्रेनों के पुनः ठहराव सुनिश्चित करने एवं आरक्षण काउंटर खोलने की मांग की है।
मांगे पूरी न होने की दशा में 20 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक सांकेतिक धरना एवं उसके बाद आमरण अनशन की चेतावनी दी है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिजीत यादव, राहुल सिंह, शकील अहमद, जयशंकर पांडेय, भोला, महेश, अरुण, मनोज, तारकेश्वर, वरुण, विकास आदि मौजूद रहे।