संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। डाला क्षेत्र में स्थित होटल सत्यम शिवम सुंदरम (HOTEL SSS)15 अक्टूबर दिन मंगलवार को अपने व्यवसाय का सफलतापूर्वक 8 वर्ष पुरा होने पर अपना 8 वां वर्षगांठ मनाने जा रहा हैं। यह यात्रा 2018 से शुरू हुई थी जो आतिथ्य उत्कृष्टता तथा मेहमानों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।होटल के निर्माण के बाद से ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नए और नवीन विचारों को लाने तथा मेहमानों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं। वैसे तो जनपद सोनभद्र खनिज,वन-संसाधन,उर्जा तथा पर्यटन के दृष्टिकोण से लगातार विकास की ओर अग्रसर है।ऐसे में डाला वैष्णो माता शक्तिपीठ धाम के निकट स्थित सत्यम शिवम सुंदरम होटल पर्यटकों के रूकने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। होटल के डायरेक्टर शिवम मिश्रा ने बताया कि आप सभी को मैं बधाई देते हुए बताना चाहता हूं कि होटल सत्यम शिवम सुंदरम को 8 साल पुरे होने जा रहे हैं और यह आपके सहयोग के बिना मुमकिन नहीं होता।यह आठ साल लोगों से मिलकर बना है जो हम सभी को एक परिवार बनाता है।यह भगवान के आशीर्वाद और आपके स्नेह से ही सम्भव हुआ है।जिस तरह आपको हमारा काम पसंद रहा है निश्चित रूप से ही नवीन विचार और आपका समर्थन हमें आगे बढ़ने में साहस प्रदान करता है। मैं और मेरी टीम आप सबके हृदय से आभारी हैं जिन्होंने हमारे होटल को इस सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।आपका स्नेह और समर्थन हमारे लिए सदैव ही मूल्यवान रहा है। हम आप सभी के साथ मिलकर इस यात्रा को और भी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उत्सुक हैं।