संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। रविवार को विकास खंड चोपन के अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत के टोला भक्सिहांवा में सैकड़ो किसानों द्वारा खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे किसान दीनानाथ चौधरी एव केशव गौंड के संयुक्त रूप से कहा की पूरे जनपद में केवल कोटा ग्राम पंचायत की खतौनी में क्यो गड़बड़ी हुई है? और ये गड़बड़ी तब हुई जब अल्ट्राटेक द्वारा किसानों की भूमि को मनमाने तरीके से खरीद फरोख्त करना चाहती है। बैठक में सैकड़ो किसानों ने सर्वसहमति से किसान भू अधिकार संघर्ष समिति का गठन किया गया। समिति गठित के बाद सभी किसानों ने एक आवाज में संगठित होकर अपने मुद्दो को लेकर संकल्प लिया और अग्रिम कार्यवाई हेतु रणनीति बनाई। इस दौरान में छात्रनेता दीपू शर्मा, रंगलाल गोंड, कृष्णा यादव, भगवानदास गोंड, सुरेश पनिका, शिवप्रसाद यादव, सुरेश गोंड, सर्वदीन गोंड, राकेश साहनी आदि सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।