लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कस्बा के पिपरा वार्ड निवासी हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिला
लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कस्बा के पिपरा वार्ड निवासी हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह और उनके बेटे रिपुदमन सिंह को गुरुवार की सुबह कोर्ट के वारंट पर लार पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची।
जहां कुछ घंटों बाद अरुण सिंह की तबीयत बिगड़ गई। पुलिसकर्मी उन्हें लेकर सीएचसी लार पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद देवरिया मेडिकल कॉलेज और फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया था।
हियुवा के पूर्व जिला मंत्री अरुण सिंह गुड्डू व उनके पुत्र रिपुदमन सिंह के विरुद्ध पश्चिम बंगाल के कोलकाता में टीवीएस क्रेडिट सर्विस लिमिटेड ने लगभग दो लाख रुपये के गबन का आरोप लगा केस दर्ज कराया था। न्यायालय जूडिसियल मजिस्ट्रेट 10 टीएच कोर्ट कोलकाता से सम्बन्धित वारंट नं0 11 के तहत उनकी गिरफ्तारी का आदेश था। पुलिस ने बाप-बेटे को पिपरा चौराहा स्थित उनके आवास से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उन्हें कोलकाता भेजने की तैयारी कर रही थी।
इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिसकर्मी उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार पहुंचे। यहां झटका और बीपी कंट्रोल नहीं होने पर पहले देवरिया मेडिकल कॉलेज और फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया। उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक लार कपिलदेव चौधरी ने कहा कि कोर्ट के वारंट पर अरुण सिंह व उनके पुत्र रिपुदमन सिंह को गिरफ्तार किया है। उनकी तबियत खराब होने पर अस्पताल भेजा गया है। अभी उनका इलाज चल रहा है।