देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज मरीजों की भीड़ से हांफ रहा
देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज मरीजों की भीड़ से हांफ रहा है। जिससे भीड़ को सम्हालने में सुरक्षा कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं। गुरुवार को भी मेडिकल कालेज में कुछ ऐसी ही स्थिति रही। मेडिसिन, चर्म, सर्जरी में मरीजों की लंबी कतार रही। वहीं अस्थि विभाग का ओपीडी हाल मरीजों से खचाखच भरा था। जिससे मरीजों को दिखाने के लिए तीन से चार घण्टे तक इंतजार करना पड़ा। रोगी फर्श पर बैठकर अपने नंबर आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
मौसम में हो रहा अचानक बदलाव लोगों पर भारी पड़ रहा है। कभी तेज धूप तो कभी बदली व हल्की बूंदाबांदी के चलते लोग बीमार हो रहे हैं। वायरल फीवर, सर्दी, खांसी, बुखार के साथ ही चर्म व कान, नाक व गला के रोगियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। उमस भरी गर्मी के चलते स्किन में तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं। शरीर में फंगस इन्फेक्शन के अलावा दाद, खाज, खुजली, व घमौरी के सर्वाधिक रोगी पहुंच रहे हैं। जिससे हर रोज लगभग दो सौ से अधिक मरीजों की ओपीडी हो रही है।
शुक्रवार को भी यही हाल रहा। चर्म रोग की ओपीडी के समक्ष लाइन में खड़ी मनोरमा देवी ने बताया की बेटी को दिखाना है सुबह बजे से लाइन में लगी हूं लेकिन अभी तक नंबर नहीं आया है। इसी प्रकार बरौली निवासी उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि लगभग ढाई घंटा हो गया अभी तक नंबर नहीं आया। अगल-बगल से दिखाने के लिए लोग घुस जा रहे हैं जिससे हम लोगों का नंबर जल्दी नहीं आ रहा है।
अस्थि रोग का ओपीडी हाल मरीजों से खचाखच भरा रहा:
मेडिकल कॉलेज में के अस्थि रोग विभाग में भी मरीज की लंबी कतार रही पूरा हाल मरीजों से खचाखच भरा रहा। यहां तक की एक चिकित्सक कक्ष में तो जबरदस्ती मरीजों के घुसने से कुछ देर के लिए चिकित्सक कक्ष छोड़कर निकल गए। यहां मौजूद दिव्यांग प्रतिभा सिंह खुखुंदू सुकरौली की निवासी ने बताया कि दो घंटे से दिखाने के लिए बुलावे का इंतजार कर रही हूं। इसी प्रकार बैतालपुर के रोहित ने बताया कि लाइन में लगे लगभग डेढ़ घंटा हो गया अभी तक नंबर नहीं आया।
पंजीयन काउंटर पर लगी रही लंबी कतार:
शुक्रवार को रोगियों की भीड़ का आलम यह रहा की लगभग पौने एक बजे तक भी पंजीयन काउंटर पर पंजीयन करने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रही। जिससे लोगों को दिखाने में देरी हुई।
पैथालॉजी के दोनों काउंटर पर उमड़ी मरीजों की भीड़:
मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी के सामने आंगन में खून पेशाब की जांच करने के लिए मरीजों की लंबी भेद लगी थी। वही रिपोर्ट काउंटर पर भी रिपोर्ट लेने के लिए भीड़ होने के चलते खूब धक्का मुक्की हो रही थी।
बरसात का मौसम होने के चलते कान के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। प्रतिदिन लगभग डेढ़ सौ से अधिक रोगी पहुंच रहे हैं। कान की सफाई नहीं होने के चलते संक्रमण हो जाता है। इसलिए कान की समय समय पर सफाई करा लेनी चाहिए जिससे कि किसी प्रकार का इंफेक्शन न हो।
डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, ईएनटी रोग विशेषज्ञ, मेडिकल कालेज
मौसम में गर्माहट होने के चलते अधिकांशतया लोगों को फंगस इंफेक्शन हो रहा है। गर्मी के चलते घमौरी, दाद, खाज खुजली के सर्वाधिक मरीज आ रहे है। जिससे भीड़ बढ़ गई है। प्रतिदिन लगभग दो सौ से अधिक मरीज आ रहे हैं।
डॉ. प्रकृति शुक्ला, चर्म रोग विशेषज्ञ मेडिकल कालेज।