संवाददाता। अनुपम चौबे।
जुगैल। ग्राम पंचायत भरहरी युवा नेता कार्यक्रम से जुड़ कर गांव का विकास युवा करेंगे यह कार्यक्रम हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी मगलवार को पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्रामीण सदस्यों के साथ एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सत्यभान सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजना जो गांव विकास के लिए उत्तम है । इसका मुख्य उद्देेश्य युवाओं के बीच नेतृत्व गुण विकसित करना, अपनी पूरी क्षमता का अहसास कराने और उन्हें सक्षम करने के लिए प्रेात्साहित करना है, ताकि उनका योगदान राष्ट्र निर्माण में हो। पप्पू डॉक्टर ने बताया कि कार्यक्रम के तहत युवाओं को अपने संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए और विकास की प्रक्रिया में आगे लाने के लिए युवाओं को प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम के घटकों में एक घटक युवाओं शिक्षा के प्रति जागरूक करने की व नशा मुक्त गांव बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा की शिक्षा, नाश मुक्त और खेल खुद के प्रति जागरूक करना ही उद्देश्य है कि गांव में बड़ चड़ के हिस्सा लेने को कहा जो गांव की जरूरतों के अनुसार हो। सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना और आमजन की समस्याओं जरूरतों को सरकार तक पहंुचाना इसका उद्देेश्य है। जो शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और पोषण, स्वच्छता और सफाई, सामाजिक मुद्दे, पर्यावरण सरंक्षण, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, आर्थिक विकास, कौशल विकास, उद्यमशीलता, स्वयंसेवा, नागरिक शिक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा कर गांवों के विकास में भागीदार बन सकें। इस अवसर पर कमलेश “शिक्षक “, गोपाल दास वर्मा, राम सजीवन युवा साथी व गांव के ग्रामीण मौजूद रहे सभा का समापन भंडारे के साथ हुआ!