संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। नगर में स्थित डाला शहिद स्मारक पर छत्तीसगढ़ बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या से शोक में डूबे डाला नगर के पत्रकारों ने बुधवार को नगर क्षेत्र के शहिद स्थल पर राजवंश चौबे की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में सहनशक्ति मिले इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। जहां बुधवार दोपहर लगभग दो बजे शोक सभा में शामिल दर्जनों पत्रकारों ने दिनों दिन पत्रकारिता के क्षेत्र मे बढ़ती असुरक्षा तथा आए दिन घटते अप्रिय घटनाक्रम पर चिंता जाहिर करते हुए, युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकार की नृशंस हत्या पर रोष एवं शोक व्यक्त किया। संचालन जगदीश व गिरीश तिवारी ने किया। इस दौरान राजकिशोर गुप्ता,सैयद आरिफ,नीरज पाठक, अर्जुन सिंह,सोनू पाठक, अभिषेक शर्मा ,शशि चौबे, मंटू शर्मा मिथिलेश भारद्वाज अजीत सिंह, शोएब खान, संजय केसरी ,अनिल अग्रहरि ,टीएल भास्कर रामप्यारे आदि मौजूद रहे।