तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड कार्यालय के सभागार में गुरूवार को कृषि सूचनातंत्र सुदृढ़ीकरण एवं
तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड कार्यालय के सभागार में गुरूवार को कृषि सूचनातंत्र सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत कृषि निवेश मेला व गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें किसानों को खरीफ की फसलों, मोटे अनाज के उत्पादन सहित कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख राम अशीष गुप्ता व बीडीओ अरुण कुमार पांडेय ने किया।
एसएमएस धीरेन्द्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक फूलचंद निषाद व सहायक विकास अधिकारी कृषि मदन यादव ने किसानों को मोटे अनाज की खेती करने को प्रेरित किया। उन लोगों ने किसानों को कम वर्षा, कम खाद व जलवायु परिवर्तन में होने वाले नुकसान से बचने, कम लागत में फसलों से अधिक मुनाफा लेने के बारे में जानकारी दी।
वहीं मोटे अनाज में ज्वार, बाजरा, मडुआ, कोदो, कुरकी, मक्का आदि की खेती करने पर किसानों को मिलने वाले अनुदान व प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी गई। संचालन बीटीएम वीरेंद्र कुमार द्विवेदी ने किया। इसमें नंदू लाल, संजय कुमार यादव, कितबुद्दीन, राम नयन कुशवाहा, रमेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।