संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बग्घा नाला के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के स्टाफ द्वारा ट्रक हटाने को लेकर उत्पन्न हुआ झगड़ा में ट्रक स्वामी को बेरहमी से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आते ही ट्रक संचालकों में हड़कंप मच गया वहीं वाहन स्वामी प्रमोद कुमार यादव ने तहरीर की फोटो कापी देते हुए बताया कि बुधवार के बिती देर रात लगभग एक बजे हमारा ट्रक चालक पिंटू तिवारी पुत्र राममनोहर निवासी गांव कुरहुल चोपन बग्घा नाला स्थित देवी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के लिए टंकी के पास ट्रक चालक ने ट्रक खड़ा कर दिया जिसके बाद देवी फिलिंग स्टेशन के कर्मी द्वारा हटाने को लेकर कहा सुनी कर रहे थे जैसे हम पहुचे तो पेट्रोल पंप कर्मी अशोक, मनोज ने दबंगई के साथ गाली गलौज करते हुए दोनों मिलकर हमको मार पीट कर घायल कर दिए जिसके उपरांत तत्काल डायल 112 को सूचित किया गया जहां सूचना पाकर मौके पहुंची डायल 112 ने किसी तरह मामला शांत कराया है वहीं मैंने सुबह उक्त मामले को लेकर चोपन थाना में तहरीर के माध्यम से अवगत करवाया गया।