देवरिया, निज संवाददाता। आरोपी सभासद और सभासद प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इसके लिए आठ टीमें गठित की हैं। बुधवार की शाम पुलिस दो सभासदों के परिजनों को लेकर कोतवाली आ गई। पुलिस का कहना था कि उसने पूछताछ के लिए बुलाया है। इसमें एक महिला सभासद भी थी। इसकी जानकारी मिलते ही सभासद लामबंद होने लगे। रात करीब 8:30 बजे करीब दर्जन भर सभासद कोतवाली पहुंच गए। वे इस मामले में आरोपियों के परिजनों को उठाने का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि मामले में जो भी आरोपी है उसके खिलाफ ही कार्रवाई की जाए। सभासदों के परिजनों का बेवजह पुलिस उत्पीड़न न करे। इस दौरान कुछ सभासदों ने चेतावनी दिया कि यदि पुलिस ने किसी का उत्पीड़न किया तो सभासद धरने पर बैठेंगे। कुछ सभासद मामले में पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का भी आरोप लगा रहे थे।