ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
घोरावल/ सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के शनिवार देर शाम को केवली में ऑटो और बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई। जिसमे एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को घोरावल सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में घायल हुए युवकों को एंबुलेंस से घोरावल सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दिनेश को देखकर मृत घोषित कर दिया। शेष तीनो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।