फरवरी 2022 में रूस यूक्रेन जंग शुरू करने के बाद से मास्को और तेहरान काफी करीब आ गए हैं..कुछ मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि ईरान ने जंग के लिए अपने सबसे शानदार और मारक शहीद ड्रोन भी रुस को दे रखे हैं जिनकी वजह से वो इतनी लंबी जंग में टिका हुआ है..कहा जाता है कि शहीद ड्रोन की टेक्नोलॉजी सिर्फ ईरानी पासदाराने इस्लाम की रिसर्च टीम के पास है..लंबी दूरी तक घंटों उड़कर दुश्मन को निशाना बनाने और उनकी पकड़ में न आने की ड्रोन सलाहियत सिर्फ ईरान ने तैयार कर रखी है..कहा जाता है कि ईरान का शहीद ड्रोन 1500 किलोमीटर दूर तक 25 हजार फीट की ऊंचाई पर लगातार उड़ सकता है… हालांकि ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स इसे तस्लीम नहीं करता है अल जजीरा ने सेंट्रल हेडक्वार्टर के डिप्टी कमांडर ब्रिगेडियर फजलुल्लाह नोज़ारी के हवाले से बताया है कि रूस को कोई मिसाइल या ड्रोन नहीं भेजी गई और यह दावा एक तरह का साइकोलॉजिकल वॉर है..जो अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के जरिए अक्सर किया जाता…
Source link
शादी का शोर और यूपी में बोर्ड इग्जाम का दौर, स्टूडेंट्स कैसे बनाएं दोनों के बीच बैलेंस
गाजीपुर: सीबीएसई समेत ज्यादातर बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं और इन सबके बीच जारी है शादियों का दौर....