गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर अनियंत्रित कार मंगलवार की देर रात मझना नाले के गहरे पानी में जा गिरी। कार में सवार दो व्यक्ति किसी तरह तैर कर बाहर निकले और ग्रामीणों से सहयोग मांगने पहुंचे। ग्रामीणों ने दोनों को चोर समझ शोर मचाने लगे। कार सवार ने भिगे कपड़े दिखा किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया और मौके पर लेकर पहुंचे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सुबह ग्रमीणों के सहयोग से कार को क्रेन से पानी से बाहर निकलवाया। इस हादसे में दोनों कार सवार घायल हैं।
गोरखपुर से देवरिया के तरफ से आ रही कार मंगलवार देर रात गौरीबाजार के खरोह के समीप अनियंत्रित होकर मझना नाले में जा गिरी। कार में दो लोग सवार बताए जाते हैं। दोनों कार सवार गहरे पानी में कार की खिड़की खोले और तैर कर मझना नाले के गहरे पानी से बाहर निकले। भीगे कपड़े में करीब एक किमी पैदल चल कर भटौली बुजुर्ग गांव के एक टोले पर पहुंच ग्रामीणों को जगा सहयोग मांगे तो ग्रामीण चोर समझ कर शोर मचाने लगे। भीगे कपड़े होने व हादसे की जानकारी देकर कार सवार किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया और पुलिस को इसकी सूचना दी। बुधवार सुबह पुलिस ने कार को क्रेन से मझना नाले से बाहर निकाला।