थाना छाता अंतर्गत शनिवार रात हाइवे पर गिन्नी फैक्ट्री के समीप फ्लाई ओवर के समीप पीछे से आ रहे डंपर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार दोनों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। गांव अकबरपुर निवासी महाराम (48) और गांव गढीमा, अछनेरा निवासी मानवेन्द्र (27) दिल्ली में काम करते थे। शनिवार को देर रात वह बाइक सवार होकर दिल्ली लौट रहे थे। बताते हैं कि देर रात करीब तीन बजे वह छाता क्षेत्र में होटल गैलेक्सी के समीप फ्लाई ओवर के पास पहुंचे तभी पीछे से डंपर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतकों को शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। इसकी जानकारी होने पर दोनों के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद डंपर चालक डंपर छोड कर भाग गया। तहरीर मिलने पर डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
तीन-चार दिन पहले ही गया था महाराम
पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद परिजनों ने बताया कि महाराम मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उस पर एक बेटा और एक बेटी है। वह चार दिन पहले ही नल फिटिंग का काम करने दिल्ली गया था। वहीं गढ़ीमा निवासी मानवेन्द्र भी मजदूरी करता था।