थाना छाता के अंतर्गत हाइवे पर गांव दौताना के समीप दोपहर को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी और साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम को भेज घायल उपार को भर्ती कराया है। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे बाइक पर दो लोग जा रहे थे। गांव दौताना के समीप अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों घायल हो गये। इस दौरान बाइक सवार कामिल निवासी मनी राम बांस कोसी कलां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को भर्ती करा मतक के परिजनों को सूचना दे दी। बताते हैं कि परिजनों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई से इंकार करने पर पुलिस ने शव पंचनामा भर परिजनों को सोंप दिया।