धनबाद पितृपक्ष मेले में धनबाद और गोमो होकर चलने वाली कुछ ट्रेनों का पुनपुन घाट और कुछ ट्रेनों का अनुग्रह नारायण घाट स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। ये ट्रेनें 17 सितंबर से दो अक्तूबर के बीच पुनपुन घाट हॉल्ट और अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर दो-दो मिनट के लिए रुकेंगी। इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, पटना-धनबाद-पटना गंगा-दामोदर एक्सप्रेस पुनपुन घाट हॉल्ट पर रुकेगी। इस तरह धनबाद-सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस और आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस निर्धारित अवधि के दौरान अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर रुकेगी।