देवरिया, निज संवाददाता। घटना संख्या-एक
महुआडीह थाना क्षेत्र के भटनी दादन चौराहे पर कुछ माह पूर्व विक्रम विशनपुर निवासी सदानन्द वर्मा के आभूषण व कपड़े की दुकान में नकब काट कर 6 किलो चांदी, 250 ग्राम सोने का जेवर, नगदी समेत करीब 15 लाख की चोरी की सुबह जानकारी होने पर सीओ व एसओ तथा फारेंसिक व डाग स्क्वायड टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया। पीड़ित दुकानदार थाना, जिला से लेकर गोरखपुर तक पुलिस अधिकारियों से मिलकर घटना के खुलासे की गुहार लगा चुके, लेकिन पुलिस आज तक इस भीषण चोरी का खुलासा नहीं सकी।
घटना संख्या-दो
बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कारखाना के विधायक सुरेन्द्र चौरसिया के गांव कुशहरी निवासी राकेश कुशवाहा के घर की महिलायें 10 अप्रैल की तड़के पूजन करने गयी। जबकि परिवार के अन्य सदस्य अभी साये हुए थे। इस दौरान चोर दरवाजा खोलकर अंदर घुस गये और आलमारी तोड़कर करीब आठ लाख रूपये का सोने, चांदी का जेवर तथा मोबाइल चुरा ले गये। पूजन कर महिलाओं के आने पर चोरी की जानकारी हुई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, लेकिन चोरी की घटना का आज तक खुलासा नहीं हो सका।
घटना संख्या- तीन
कुछ माह पूर्व रामपुर कारखाना नगर पंचायत निवासी जमाल कुरैशी मकान में ताला बंद कर परिवार समेत ससुराल चले गये। इस दौरान मौका पाकर चोरों ने उनका घर खंगाल डाला। उनके घर से 9 लाख रूपये का जेवर व अन्य सामानों की चोरी की गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल किया। पीड़ित ने चोरी की घटना की तहरीर दिया। वह कई बार थाने पर चोरी की घटना के खुलासे की मांग की। लेकिन पुलिस थाने से महज एक किमी के दायरे में हुई इस चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर सकी। वहीं थाना क्षेत्र के सिरसिया के महदेवा में भी हुई भीषण चोरी का पर्दाफांश नहीं हो सका है।
यह तो चोरी की चंद बड़ी घटनायें महज उदाहरण भर है,जिसका पुलिस खुलासा नहीं कर सकी। इधर कुछ समय से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक चोरी की घटनायें बढ़ गयी है। पहले जाड़े के सीजन में चोरी की अधिक घटनायें होती थी। चोर लंबी रात, घने कोहरे व लोगों के गहरी नींद में सोने का फायदा उठाते थे। लेकिन अब चोर किसी भी समय चोरी की की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को भी चुनौती देने लगे। चौक-चौराहें की आभूषण व अन्य कीमती सामानों की दुकानों में भी चोरी अक्सर घटनाएं होने लगी हैं। चोरी की घटनाओं पर पुलिस न अंकुश लगा पा रही है और न खुलासा कर रही है। इससे आये दिन सेंधमारी और घरों में घुसकर चोरी की घटनाएं हो रही है। चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग रतजगा करने लगे हैं। वह टोली बनाकर पहरा कर रहे हैं। चोरों का नेटवर्क व मुखबीर इतना मजबूत है कि शहर के किसी मुहल्ले की गली में स्थित मकान में एक दिन के लिए ताला बंद कर गये तो अगले दिन चोरों द्वारा घर खंगाला मिलेगा। सदर कोतवाली क्षेत्र में सूने मकानों में चोरी की कई घटनायें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस उसका खुलासा नहीं कर सकी है। अगर कुछ माह में चोरी की घटनाओं की समीक्षा हो तो पुलिस अधिकारियों की कार्य शैली पर सवाल उठने लगेगा।
तरकुलवा क्षेत्र में चोरों ने किया नाक में दम
तरकुलवा क्षेत्र में चोरों ने लोगों के नाक में दम कर रखा है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में काफी दहशत है। ताबड़तोड़ चोरी घटनाओं को अंजाम देकर चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस भी चोरों के सामने बेबस नजर आ रही है। आए दिन किसी-न-किसी गांव में चोरी की घटनाएं हो रहीं हैं। सोमवार की रात में पगरा-सकतुआ के लोग चोरों के डर से रातजगा कर गुजारी। एक सप्ताह पहले बगल के बंजरिया गांव में चोरों ने अशोक कुमार के घर के पीछे बाउंड्री से टुल्लू पम्प चुरा लिया। सोमवार की रात चोर पगरा-सकतुआ गांव में किसी घर को निशाना बनाने की फिराक में थे। रात में 11 बजे पगरा-सकतुआ गांव के पूरब-उत्तर ताल में गन्ने के खेत के पास कुछ चोरों के होने की भनक लगी। वहां पर टॉर्च की रोशनी जलती दिखाई दी और आठ-दस लोगों के होने की आहट मिली। इससे गांव के लोगों में हल्ला मच गया और पूरा गांव जग गया। ग्रामीण रात भर चोरों की तलाश करते रहे। 10 दिन पहले बंजरिया गांव के अशोक कुमार के खेत में बने बाउंड्री वाल के भीतर से चोर हैंडपंप चुरा ले गए। 23 अगस्त की रात चोरों ने तरकुलवा कस्बा में चार दुकानों का ताला तोड़कर नकदी और हजारों रुपए का सामान चुरा लिये। चोर नकदी और सोने के गहनों के अलावा स्कूलों के फाटक का ताला तोड़कर बर्तन, राशन, गैस सिलेंडर भी चुरा रहे हैं। कस्बों की दुकानों का ताला तोड़कर सामान और नकदी पर भी हाथ साफ कर रहे हैं। सोमवार की रात चोर सिसवा गांव में जलजीवन मिशन की टंकी से दो अदद 12 वोल्ट की बैटरी, कंचनपुर किसान इंटर कालेज का ताला तोड़कर वर्तन चुरा ले गये। जन्माष्टमी की देर रात थाने के समीप सुरेंद्र कुशवाहा की किराना दुकान का ताला तोड़कर हजारों की समान चुरा ले गये। आए दिन चोरी की घटनाएं होने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग रहा है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने को पुलिस रात्रि गश्त कर रही है। चोरी की घटनाओं का शीघ्र ही पर्दाफाश किया जाएगा।
कोट—————-
चोरी की घटनाओं के खुलासे को एसओजी लगाई गई है। इसके अलावा पुलिस रात में लगातार गश्त कर रही है। यदि कहीं कोई संदिग्ध दिखता है तो लोग इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें। किसी को डरने की जरूरत नही है। सभी सतर्क रहें यह जरूरी है।
संजय कुमार रेड्डी, सीओ सदर।