वाराणसी, कार्यालय संवाददता। सुंदरपुर स्थित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र में एक और रेडिएशन मशीन लगेगी। इससे रेडियोथेरेपी की वेटिंग कम होगी। मंगलवार को अस्पताल प्रशासन एवं पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन के बीच एक समझौता हुआ। इसके तहत पॉवर ग्रिड अपने सीएसआर फंड से अस्पताल को 26.42 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगा। उससे विकिरण चिकित्सा विभाग में एक अतिरिक्त लीनियर एक्सलरेटर या रेडिएशन मशीन स्थापित की जाएगी।
महामना कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल में दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उनमें 50-60 प्रतिशत मरीजों को रेडिएशन (विकिरण चिकित्सा) की जरूरत पड़ती है। अभी अस्पताल में सिर्फ तीन रेडिएशन मशीन हैं। उनसे प्रतिदिन दो सौ रेडिएशन हो रहा है। मरीजों को दो-दो महीने की वेटिंग मिल रही है। नई मशीन लगने के बाद सौ रेडिएशन बढ़ जाएगा। तब वेटिंग कम होगी। इस मौके पर पॉवर ग्रिड के वरिष्ठ महाप्रबंधक एके राय, अस्पताल के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान, डीके जावेरी, सबाहत उमर, विनोद कुमार, डॉ. बीके मिश्रा, डॉ. आकाश आनंद, वीके सिंह और जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश पांडेय मौजूद थे।