वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मंडलीय अस्पताल में मंगलवार से सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) डोनेट शुरू हुआ। शहर के राकेश कुमार ने मुस्लिम महिला खैरुन्निशा के लिए एसडीपी डोनेट किया।
अस्पताल में मशीन एक महीना पहले इंस्टॉल हो गई थी, लेकिन एसडीपी की मांग नहीं हो रही थी। मांग पत्र आने के बाद पहली बार एसडीपी दिया गया है। सरैंया निवासी खैरून्निशा को प्लेटलेट की कमी के कारण सिंगल डोनर प्लेटलेट की जरूरत थी। जिसको देखते हुए राकेश कुमार सेठ ने डोनेट किया। इसके साथ वाराणसी जिला राजकीय चिकित्सालय में सिंगल डोनर प्लेटलेट की सुविधा उपलब्ध कराने वाला पहला जिला हो गया है। इस दौरान ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. मुकुंद श्रीवास्तव जितेंद्र ,नागेंद्र , अफसाना बेगम , सविता नंदन , नंदकिशोर विकास, अमित मिश्रा , डॉक्टर संजीव सिंह मौजूद थे।