वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में हॉस्टल देने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्रों ने सामाजिक विज्ञान संकाय प्रमुख कार्यालय के सामने धरना दिया। छात्रों ने बताया कि उन्हें हॉस्टल आवंटित करने के बाद मरम्मत के नाम पर उन्हें बाहर कर दिया गया। मगर कई महीने बीत जाने के बाद भी मरम्मत शुरू नहीं हो सकी। छात्रों ने कहा कि हम दूसरे हॉस्टलों की मेस में खाना खा रहे हैं और खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं। छात्रों ने कहा कि हॉस्टल की समस्या को लेकर वह संकाय प्रमुख, छात्र अधिष्ठाता और केंद्रीय कार्यालय में भी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन समाधान नहीं हुआ। हॉस्टल मरम्मत के लिए थोड़े समय की बात कही गई थी मगर कई महीने बाद भी मरम्मत शुरू तक नहीं हो सका है। कई बार शिकायतों के बाद डीन ऑफिस से आश्वासन तो मिला मगर कार्रवाई कुछ नहीं हुई। नाराज छात्रों ने कहा कि हॉस्टल आवंटन न होने तक उन्हें डीन ऑफिस के सामने ही सोने की इजाजत दी जाए।