वाराणसी। सिगरा थाने ¸में मंगलवार को 34.50 लाख की धोखाधड़ी में गुरुग्राम निवासी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मलदहिया निवासी शिकायतकर्ता आशीष कृष्ण अग्रहरि ने पुलिस को बताया कि आरोपी संध्या शर्मा और उसके पति प्रवीण शमी जगतपुर (रोहनिया) के मूल निवासी हैं। वर्तमान वह साउथ सिटी-2 गुरुग्राम में रहते हैं। दंपति से एक जमीन का सौदा 75 लाख में हुआ था। बैनाम के नाम पर आरोपियों के कई बार में कुल 34.50 लाख विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिए। बाद में जमीन किसी और को बेच दी। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।