वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपियों को जमानत मिलने पर महिला कांग्रेस ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। कोतवाली स्थित प्रधान डाकघर के सामने नारेबाजी की।
महिला कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपी भाजपा पदाधिकारियों को गिरफ्तारी के कुछ ही महीने बाद जमानत मिल जाना सरकार के बेटी बचाओ के नारे पर सवाल खड़े करता है। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अनुराधा यादव और महानगर अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा ने कहा कि घटना के कई दिन बाद तक एफआईआर न लिखना, दबाव पर गैंगरेप की धाराएं बढ़ाना, गिरफ्तारी में दो महीने से ज्यादा का समय लग जाना और कुछ ही महीने बाद आरोपियों को जमानत मिल जाना ऐसे मामलों में आरोपियों के हौसले बढ़ाता है। कार्यक्रम में रेनू चौधरी, शाइस्ता यास्मीन, राजकुमारी देवी, मनोरमा प्रजापति, मीना, आरती विश्वकर्मा, रीता पटेल, आरती, शकुंतला पाल, कुमकुम वर्मा, शकुंतला पटेल, सरिता वर्मा, नगमा, सरिता सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं।