ऐप पर पढ़ें
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता।
शहर में छुट्टा पशुओं का आतंक फिर से बढ़ गया है। पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही न होने का नतीजा रहा कि शनिवार रात एक बुजुर्ग की जान चली गई। सांड़ के हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई।
महावीर मंदिर- भोजूवीर मार्ग पर छैबर पटेल (60) की चाय की दुकान है। इसी मार्ग पर उनका मकान भी है। शनिवार देर रात वह दरवाजे पर खड़े थे। इस दौरान गेट के सामने सांड़ खड़ा हो गया। जिसे वह भगाने लगे। इस बीच सांड़ ने हमला कर दिया। छैबर पटेल को उठाकर जमीन पर पटक दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से अचेत हो गए। परिजनों ने उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि छुट्टा पशुओं का आंतक है। इनकी वजह से रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया। आए दिन लोग इनसे टकराकर घायल हो रहे हैं।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।