मध्य प्रदेश के दमोह में आज श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दमोह कलेक्टर घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से मिलकर घायलों के हाल-चाल जाना।
जानकारी के अनुसार, दमोह जिले के मगरोंन थाना अंतर्गत फतेहपुर चौकी क्षेत्र के तालाब के पास रविवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां पर श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मगरोंन थाना और फतेहपुर चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचीं और एम्बुलेंस की की मदद से घायलों और मृतकों को हटा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। वहीं गंभीर हालत वाले 8 लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद दमोह जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की और मौत हो गई।
बताया जा रहा है सभी श्रद्धालु सोमवती अमावस्या पर दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक के घूघस गांव से छतरपुर जिले के जटाशंकर धाम जा रहे थे। घायलों की मानें तो सड़क पर अचानक गाय सामने आ जाने से गाय को बचाने के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और हादसा हो गया। मृतकों में एक महिला सिज्जो बाई आदिवासी और एक 10 वर्षीय बालक हेमराज, 17 वर्षीय लक्ष्मण आदिवासी और 50 वर्षीय गंजली बहू शामिल हैं।
वहीं, जिला अस्पताल में 11 वर्षीय चित्तर राजगौंड, 10 वर्षीय कल्पना, ट्रैक्टर मालिक 45 वर्षीय परम लोधी, 12 वर्षीय बल्ला आदिवासी, कुंअर आदिवासी उम्र 20 वर्ष, ममता 40 वर्ष का इलाज जारी है।
गाय को बचाने के चक्कर में गई जान
घायलों ने बताया कि रात का समय था, रास्ता साफ नहीं दिख रहा था और ट्रैक्टर तेज रफ्तार में चल रहा था तभी अचानक सामने से गाय आ गई, गाय को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने यह हादसा हो गया।
हादसे की जानकारी मिलने पर दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात के बाद उन्होंने ने घायलों को 10-10 हजार रुपये और मृतकों को 25–25 हजार रुपये तत्काल आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर दी।
रिपोर्ट : जयप्रकाश