संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का बहुत बड़ा आयोजन किया धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान एवं उत्तर प्रदेश योगसना स्पोर्ट्स अस्सोसीएशन के सयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित कराया गया | योग के प्रचार प्रसार के लिए धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान द्वारा पूरे प्रदेश भर में इस प्रतियोगिता की शुरुआत किया गया | इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया | सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखण्ड,मध्यप्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, मुंबई ,राजस्थान से देशभर से कुल 779 बच्चों ने हिस्सा लिया | इस प्रतियोगिता में 05 -15 उम्र, 16 – 28 उम्र, 29 – 40 उम्र तक के सभी बच्चे,पुरुष और महिला वर्ग के लोगो ने प्रतिभाग किया | धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान की संस्थापक सदस्य अनामिका अग्निहोत्री,स्नेहा दिनेश तिवारी,गरिमा पाठक एवं पल्लवी सोमनाथ ने कहा कि धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान इस प्रतियोगिता के माध्यम से लोगो मे योग जनजागृति फैलाने के साथ उत्तम स्वास्थ के लिए सूर्यनमस्कार क्रिया को सम्पूर्ण योग बताया है सिर्फ 10 सूर्यनमस्कार करने मात्र से पूरा शरीर स्वस्थ्य रहता है , इसलिए संस्थान ने इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया । इस प्रतियोगिता में सभी 05 से 15 उम्र के बच्चों में प्रथम स्थान कोमल उत्तर प्रदेश, द्वितीय स्थान रानी चौहान झारखण्ड, तीसरा स्थान डिवीत सक्सेना उत्तर प्रदेश, चौथा स्थान कार्तिक कुमार उत्तर प्रदेश, पाँचवा स्थान अध्ययन छत्तीसगढ़ को मिला इसी क्रम में सभी 16 से 28 उम्र के पुरुष और महिला वर्ग में प्रथम स्थान राहुल बजाज हरिद्वार उत्तराखंड, द्वितीय स्थान सीमा बिस्वास उत्तर प्रदेश, तीसरा स्थान आणव शाह ऋषिकेश उत्तराखंड, चौथा स्थान धारवी तिवारी हरिद्वार उत्तराखंड, पांचवा स्थान देबोजीत बिस्वास झारखण्ड ने जीता |इसी क्रम में 29 से 40 वर्ग के सभी पुरुष और महिला वर्ग में प्रथम स्थान आरती कुमारी छत्तीसगढ़, द्वितीय स्थान गणेश उत्तर प्रदेश, तीसरा स्थान ऋतू कुमारी झारखण्ड, चौथा स्थान रौनीता बनर्जी उत्तर प्रदेश, पांचवी स्थान राहुल दास उत्तर प्रदेश ने प्राप्त किया | धन्वंतरी पंतजलि योग संस्थान की तरफ से सभी विजेताओं को विभिन्न पुरस्कार दिए जाएंगे ~ प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को गोल्ड मैडल + सर्टिफिकेट+ टी शर्ट और कैश प्राइज के रूप में + Rs. 2100/- + स्मृति चिन्ह, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सिल्वर मैडल + सर्टिफिकेट+ टी शर्ट और कैश प्राइज के रूप में + Rs.1500/- + स्मृति चिन्ह, तीसरा स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को ब्राउनज़ मैडल + सर्टिफिकेट+ टी शर्ट और कैश प्राइज के रूप में + Rs.1000/- + स्मृति चिन्ह, चौथा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को टी-शर्ट + सर्टिफिकेट + Rs.500/- नगद धनराशि, पांचवा स्थान प्राप्त काटने वाले को टी -शर्ट + सर्टिफिकेट + Rs.500/- नगद धनराशि दिया गया | सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में निर्णायक समिति के रूप में बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान सह ट्रस्त्री विनय श्रीवास्तव जी सम्पूर्ण योगदान से कार्यक्रम सफल हुया | निर्णायक समिति की सूची – स्नेहा दिनेश तिवारी , मुंबई, अनामिका अग्निहोत्री , फ़िजी , आयरलैंड पल्लवी सोमनाथ , महाराष्ट्र,प्रतिमा मौर्य ,उत्तर प्रदेश,आकृति पोखरियाल, उत्तराखंड, अंजलि सिंह,श्रीनगर,पूजा पांडेय , दिल्ली – उत्तर प्रदेश,गौरव भारद्वाज, दिल्ली,सूरज केसरी , झारखंड,टीनू लाखन, मध्यप्रदेश, ओलम्पिया मुखर्जी,पश्चिम बंगाल,लाजवंती कुमारी,उत्तर प्रदेश, गायत्री आर्य , उत्तराखंड,श्रुति उपमन्यु , मध्यप्रदेश, प्रवक्ता ममता टेगटा , हिमांचल प्रदेश, अदिति मिश्रा , दिल्ली,गरिमा पाठक , शाहजहांपुर ,उत्तर प्रदेश,आयुष बंसल उत्तर प्रदेश,विजय यादव , उत्तर प्रदेश, सन्दीप मदेशिया , उत्तर प्रदेश, वर्णिका आर्य , उत्तर प्रदेश के समस्त संस्थान के लोगो ने उक्त प्रतियोगिता में सम्पूर्ण समपर्ण से राष्ट्रहित में यह भव्य कार्यक्रम का आयोजन में सहयोग दिया ।