संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। डी ए वी परासी में प्रार्थना सभा की शुरुआत कारगिल विजय दिवस पर आयोजित विशेष सांस्कृतिक समारोह से हुई,जिसमें प्राचार्या रचना दुबे ने कारगिल शहीद अमर जवानों के चित्र पर तिलक लगाकर पुष्पांजलि के साथ उनकी शहादत को नमन किया एवं बच्चों को इन शहीद आत्माओं के प्रेरक अनुकरणीय व्यक्तित्व से परिचित कराते हुए इनसे सीख लेने की प्रेरणा दी। इस क्रम में विद्यालय के बच्चों ने न केवल उनकी शहादत की सजीव करने के उद्देश्य से “शहादत,देशभक्ति और देशप्रेम”विषयक एकांकी का अभिनय करके पूरे विद्यालय परिसर की देशभक्तिमय बना दिया। इसके पश्चात बच्चों ने प्रेरक देशप्रेम पर आधारित भजन,गीत-संगीत और भाषण द्वारा पूरे विद्यालय को गुंजायमान कर दिया।