विशेष संवाददाता
खेल मैदान में मानकों की गई है अनदेखी
लिलासी/सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नौडीहा में 24 लाख रुपए की लागत से साल भर पूर्व निर्मित खेल मैदान का बाउंड्री वाल दूसरी बार धारासाई हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की भोर में बाउंड्री का वाल एक तरफ का गिर गया। इससे पहले भी बाउंड्री गिर गया था. जिसे लेकर सवाल उठाया जा रहा है। साथ ही मानकों की अनदेखी का आरोप भी लगाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है
कि मानक के अनुरूप कार्य ही नही कराया गया जिससे कारण बाउंड्री दूसरी बार धाराशाई हुआ। जबकि तकनीकी सहायक निर्भय सिंह ने सेलफोन पर बताया कि कभी कभी ऐसी घटनाएं घट जाती हैं. बड़े बड़े मकान गिर जाते हैं। बताया कि बाउंड्री का एक हिस्सा टूटा है उस हिस्से में मिट्टी ज्यादा पड़ा है और पीछे सपोर्ट नहीं है।और वर्षा की पानी निकासी की जगह मिट्टी से भर गया था। इसमें मानकों की अनदेखी नहीं हुई है। बताया कि मौसम साफ होते ही उसका पुनः निर्माण करा दिया जाएगा।