संवाददाता। राजेन्द्र मानव।
सोनभद्र। जनपद अन्तर्गत घोरावल कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न प्रकार के हुए विवाद मे रविवार को शाम 11 लोगों को पुलिस ने शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि जुड़ी गांव मे पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव व कसीदगी का माहौल हो गया। एक पक्ष से जुड़ी गांव निवासी सुभाष व उनकी पत्नी अनीता और दूसरे पक्ष से रामनाथ उनकी पत्नी चमेली और पुत्री पूजा विवाद कर लिए। सुभाष को मौके पर से गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान किया गया। बकौली गांव में शनिवार को रात में सोते समय टार्च की रोशनी दिखाने की बात को लेकर दो पक्षों में तनाव कसीदगी बन गई। जिसमे बकौली गांव के रहने वाले एक पक्ष से संतलाल व सुमन लता तथा दूसरे पक्ष के दयाराम व अजीत को भी रविवार शाम को शांति भंग की धारा में चालान किया गया। जनसुनवाई के दौरान कुछ महिलाएं व पुरुष आपस में आमदा फौजदारी पर उतारू हो गए। तनाव की स्थिति को देखते हुए दोनों पक्षों का चालान किया गया। जिसमें एक पक्ष से सतौहा गांव के रहने वाले लालदास यादव, विशाल, रमेश तथा दूसरे पक्ष के नकबई गांव की पिंकी तथा प्रियंका को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान किया गया। पेढ़ गांव में अनावश्यक विवाद करने के मामले में ओम प्रकाश यादव का शांति भंग की धारा में चालान किया गया।