संवाददाता। राजेन्द्र मानव।
सोनभद्र। जनपद अन्तर्गत घोरावल तहसील क्षेत्र के घोरावल नगर सहित ग्रामीण अंचलों में रविवार को दोपहर बाद आधे घंटे तक हुए हुए बरसात के बाद कई स्थानों पर गड्ढा युक्त सड़कों पर जल जमाव हो गया है। बताते चलें कि रविवार को आधे घंटे तक हुए बरसात में घोरावल तहसील व राजकीय इंटर कालेज जाने वाले गड्ढा युक्त मार्ग में जल जमाव हो गया है, वहीं गल्ला मंडी गेट के सामने मुख्य मार्ग से वृन्दावन गार्डन तक जल जमाव हो गया है। जल जमाव के चलते राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गल्ला मंडी गेट से खुटहां मार्ग तक व तहसील मार्ग पर तहसील मोड़ से राजकीय इंटर कालेज तक लाखों रुपए के लागत से मार्ग के एक पटरी पर काफी गहरी नाली का निर्माण तो ब्लॉक के द्वारा करा दिया गया है, किन्तु उक्त नाली में से पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है। नाली में से पानी का बहाव न होने व सड़कों पर गड्ढा होने के कारण सड़कों पर हल्के बरसात में भी जल जमाव हो जा रहा है, जिसके चलते लोग काफी परेशान हैं। क्षेत्रीय लोगों ने इस ओर जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।