ब्यूरो रिपोर्ट भदोही।
स्पोर्ट्स स्टेडियम भदोही में हुई दौड़ प्रतियोगिता।
भदोही l सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी द्वारा
भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय, उत्तर प्रदेश, जिला निर्वाचन अधिकारी, भदोही के समन्वय से लोकसभा क्षेत्र भदोही में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्पोर्ट्स स्टेडियम भदोही में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बालक वर्ग में राजन यादव, विवेक पाल, विकास पाल को कमशः प्रथम द्वीतीय तृतीय और किशन दूबे अमित यादव को सांत्वना तथा बालिका वर्ग में प्रतिमा पाल,, ममता पाल, प्रतीक्षा राय शिवानी यादव , और रौशनी को कमशः प्रथम द्वीतीय तृतीय और किशन दूबेऔर अमित यादव को सांत्वना पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया गया l प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता सूर्या, मयंक, आदित्य पाण्डेय, अहम सरोज को पुरस्कार दिया गया दूरदर्शन भदोही के प्रतिनिधि संजय श्रीवास्तव ने कहा की एक एक वोट की कीमत है भदोही लोकसभा क्षेत्र में दो हजार से अधिक मतदान केंद्र हैं यदि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से एक बूथ पर दस वोटर वोट देने के लिए प्रेरित हो जाय तो मतदान प्रतिशत में बृद्धि हो जाएगी केंद्रीय संचार व्यूरो लखनऊ के पंजीकृत कलाकार गीत- संगीत के माध्यम से मतदान के महत्व का संदेश दिया कार्यक्रम में सूर्यकान्त, राजकमल मनोज कुमार यादव विनय कुमार एवं ज्योति सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन डॉ लालजी ने किया l