संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। नगर वासियो की शिकायत पर बुधवार को डूडा विभाग के अधिकारियो ने डाला में हो रहे कार्यो व अर्ध निर्मित कार्यो का मौके पर निरीक्षण कर उसे जल्द पुरा करने व गलत हुए कार्यो को पुन: ठीक करने का निर्देश दिया।पिंटू मोदनवाल के घर के पास डूडा विभाग द्वारा बना अर्ध निर्मित नाली, रिशू जायसवाल के घर के पास हुआ नाली का निर्माण आदि से जुड़े समस्याओ को मौके पर मौजूद डाला ब्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन,रिशू जायसवाल,राकेश सिंह,शिव कुमार आदि लोगो ने अधिकारियो से कहा कि जो डूडा विभाग द्वारा नाली का निर्माण किया गया है वह उबड़ खाभड़ है,नाली कही मार्ग से ऊँचा है तो कही नीचा है।नाली सिधी न होकर टेड़ा मेड़ा है।जिसके कारण लोग काफी परेशान है।नाली से गंदा पानी निकलकर सड़को पर बह रहा है।लोगो ने अवगत कराया कि नाली निर्माण के लिए किया गया खोदाई से निकले मिट्टी-कीचड़ आदि को वैसे ही जहाँ तहा छोड़ दिया गया।कुछ महीनो से जैसे तैसे अर्ध निर्माणाधीन नाली निर्माण कार्य को छोड़ दिया गया है।जिसके कारण लोगो की समस्या गंभीर हो गया है।मार्ग को भी खोदकर वैसे ही छोड़ दिया गया है।डूडा विभाग की टीम बृजमोहन के घर पास हो रहे नाली निर्माण व उसके नाली निर्माण के लिए खोद कर छोड़े गये स्थल का भी निरीक्षण किया।मानक विहीन हुए कार्यो को लेकर लोग काफी नाराज थे, लोगो ने जब अधिकारियो से नाली निर्माण में लगे सरिया के बारे में पूछा तो अधिकारी ने बताया कि 10-12 एमएम का सरिया लगना चाहिए।लोगो ने कहा कि नाली निर्माण में कई मानको की अनदेखी की गई है,जिसमें 6-8 एमएम की सरिया लगाया गया है।निर्माण में लगा सरिया की दूरी कम होनी चाहिए जो मानक से अधिक दूरी पर सरिया को बाँधा गया है।सरिया भी कोवाल्टी भी अच्छा नहीं है।नाली निर्माण के दिवालो की मोटाई जो होनी चाहिए वह भी कम है और एक समान नहीं है।अधिकारियो ने लोगो की समस्या व नाली निर्माण से जुड़े बातो को सुन कार्यो में सुधार करने और अधूरे कार्यो को जल्द पुरा करने की बात कही।टीम में डूडा विभाग के परियोजना अधिकारी राजेश उपाध्याय,जेई जितेन्द्र तिवारी,नगर पंचायत के ईओ अमीत कुमार सरोज,जेई मनीष सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।